scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: Afghan नागरिकों का UNHCR के सामने विरोध जारी, जान‍िए क्या है Demand

Delhi: Afghan नागरिकों का UNHCR के सामने विरोध जारी, जान‍िए क्या है Demand

दिल्ली में यूएनएचसीआर भवन के बाहर सैकड़ों अफगान नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. अफगान शरणार्थी (Afghan Refugees) प्रदर्शनकारी रात में भी दफ्तर के बाहर ही बैठे रहे. शरण चाहने वाला समुदाय संयुक्त राष्ट्र निकाय की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट है. मंगलवार को अफगान शरण चाहने वालों ने अपने विरोध किया था.वीडियो में हाथ में नीले रंग की पट्टी लिए प्रदर्शनकारी अफगानी शरणार्थियों को देखा जा सकता है. बता दें कि भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था के रख-रखाव के लिए अलग से टीम वहां मौजूद थी. थोड़े-थोड़े अंतराल में, प्रदर्शनकारियों ने भाषण दिया. सभी अपनी मातृभूमि को याद करते हुए भावनात्मक गीत भी गाए. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement