scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने रातों-रात पंजशीर के 8 जिलों को रौंदा, लेकि‍न रेसिस्टेंस फोर्स ने हार नहीं मानी

Taliban ने रातों-रात पंजशीर के 8 जिलों को रौंदा, लेकि‍न रेसिस्टेंस फोर्स ने हार नहीं मानी

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया है. उसने दावा किया है कि उसने पंजशीर पर जीत हासिल कर ली है इस दावे का सच क्या है और क्या वाकई तालिबानी विरोध का आखिरी किला भी ध्वस्त हो गया है? इसका जवाब आपको हम छह किरदारों के जरिए दे रहे हैं. तालिबान ने आखिरी प्रहार में पंजशीर जीत लेने का दावा किया है. पंजशीर में तालिबानी झंडा लहरा रहा है. तालिबान ने जहां अफगानिस्तान का आखिरी किला फतह कर लेने का दावा किया. वहीं इस दावे के बीच पंजशीर के दो अहम किरदार इस वक्त कहां हैं, इसे लेकर अटकलें जारी हैं. अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह दोनों ही आखिरी सांस तक तालिबान से लड़ने के दावे कर रहे थे. मगर रेसिस्टेंस फोर्स ने अब तक हार नहीं मानी है और जंग जारी रखने का दावा किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

Taliban spokesman Zabihullah Mujahid at a press conference in Kabul said the war in the country has ended, and that they hope Afghanistan will become a stable country. Earlier, the Taliban announced that its forces had completely captured Panjshir province. Taliban flag is waving in Panjshir. But amid all the victory claims of the Taliban, the Resistance force is still fighting in Panjshir. Watch.

Advertisement
Advertisement