अफगानिस्तान में ताबिलान राज में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हर देश अपने नागरिकों को काबुल से निकालने में जुटा है. भारत भी अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से वापस ला रहा है. मंगलवार को भारतीय राजदूत और दूतावास के अधिकारी समेत 120 लोगों को भारत वापस लाया गया. वहीं अफगानिस्तान में हालात काफी खराब है. जगह-जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही है. काबुल एयरपोर्ट के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अफगानिस्तान छोड़ने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अफगानिस्तान नया पाकिस्तान बन गया है. उधर रूस,चीन और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान के समर्थन में बयान दिया है. देखें वीडियो.