scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर सर्वदलीय बैठक के बाद देखें क्या बोले S.Jaishankar

Afghanistan पर सर्वदलीय बैठक के बाद देखें क्या बोले S.Jaishankar

अफगानिस्तान की ताज़ा स्थिति पर भारत की नज़र लगातार बनी हुई है. भारत की ओर से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी और वहां पर चलाए जा रहे मिशन के बारे में बताया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई, जिसमें भारत द्वारा लोगों को निकाले जाने की बात बताई गई. सर्वदलीय बैठक के बाद एस. जयशंकर ने कहा कि काबुल से हम अपने लोगों को निकाल रहे हैं. देखें एस जयशंकर ने और क्या दी जानकारी.

At an all-party meeting, convened by the Centre to discuss the prevailing situation in Afghanistan was held on Thursday, external affairs minister S Jaishankar said the crisis in Afghanistan was extremely critical and India's top priority was to evacuate as many as possible. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement