scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan छोड़ने के बाद भी आतंकियों पर मौत बरसाता रहेगा America!

Afghanistan छोड़ने के बाद भी आतंकियों पर मौत बरसाता रहेगा America!

रविवार शाम हुए अमेरिकी ड्रोन हमले की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि एक के बाद एक कई रॉकेट के धमाकों से काबुल शहर हिल गया. अब अफगानिस्तान छोड़ने के लिए विदेशियों के पास महज 24 घंटे का वक्त है. मगर अमेरिका और दूसरे 97 देशों का कहना है कि तालिबान ने वादा किया है कि वो उसके बाद भी अफगानिस्तान से बाहर निकलने वाले विदेशियों और यात्रा करने के दस्तावेज हासिल कर चुके अफगानियों को सुरक्षित रास्ता देता रहगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये तमाम देश तालिबान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमेरिका के साथ खड़े हो जाएंगे. इस बीच अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भी वो उन आतंकी गुटों के खिलाफ एयरस्ट्राइक करता रहेगा जो उस पर चोट करने की साजिश करेंगे.

The United States has begun to reduce its military presence at the Kabul airport as President Biden seeks to stick to an Aug. 31 deadline for withdrawing from Afghanistan. Amid all this, America claimed that they will continue to target terrorist groups in Afghanistan.

Advertisement
Advertisement