scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिकी सेना ने छोड़ा अफगानिस्तान, जो बाइडेन ने किया देश को संबोधित

अमेरिकी सेना ने छोड़ा अफगानिस्तान, जो बाइडेन ने किया देश को संबोधित

अफगानिस्तान से वापसी के 24 घंटे बाद अपने देश को संबोधित करने आए अमेरिकी राष्ट्रपति का तेवर और लहजा बता रहा था कि उन्हें न तो अपने फैसले पर कोई रंज है न कोई पछतावा. बल्कि बाइडेन की हर बात में यही दावा था कि जो किया सही किया, और ये काम काफी पहले हो जाना चाहिए था. अपने रेस्क्यू मिशन के दौरान अमेरिका ने करीब 1 लाख 20 हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला, इसमें करीब 5500 अमेरिकी नागरिक हैं. अमेरिका ने दूसरे देशों के करीब 15 हजार लोगों को भी अफगानिस्तान से निकाला है, इसके अलावा अपने मददगार रहे करीब 1 लाख अफगानी नागरिकों को भी सकुशल बाहर निकाला

In his first address after the United States withdrew its forces from Afghanistan, US President Joe Biden said that this was the 'right, wise and the best' decision for America'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement