काबुल में भारत के करीब 500 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. भारत सरकार द्वारा वायुसेना के C-19 एयरक्राफ्ट के जरिए लोगों को निकाला जा रहा है. सोमवार को करीब 46 लोग वापस आ पाए हैं. जबकि 100 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का C-17 मंगलवार सुबह काबुल से रवाना हुआ है. भारत का ये एयरक्राफ्ट अमेरिकी सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच से निकला है. काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है. अफगानिस्तान के ताज़ा हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वीज़ा के नियमों में बदलाव किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An Indian Air Force aircraft took a flight from Kabul to New Delhi with some 100 Indians. The Taliban took control of Afghanistan after President Ashraf Ghani fled the country and conceded the terrorists had won the 20-year war. Watch the video for more information.