अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा तो हो गया लेकिन सवाल है सरकार का और दुनिया से मान्यता मिलने का. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने तालिबानी हुकूमत को अच्छा संकेत नहीं माना तो दूसरे देश भी तालिबान को उसकी आतंकी छवि से अलग करके नहीं देख पा रहे. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद की तस्वीरों को जिसने भी देखा होगा, उसके रौंगटे खड़े गए होंगे. लिहाजा पूरी दुनिया की नजर इस वक्त अफगानिस्तान पर ही टिकी हैं. भारत भी पलपल अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है जिसका सबूत दिखा न्यूयॉर्क में. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त अमेरिका में हैं जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने ना सिर्फ तालिबान पर बयान दिया बल्कि उन देशों से भी आगाह किया जो आतंकवाद को पनाह देने का काम करते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
External Affairs Minister S Jaishankar said India is carefully monitoring the situation in Afghanistan but its priority is the safe return of Indian nationals from the war-torn country. Speaking to reporters after chairing a UN Security Council meeting on peacekeeping in New York, Jaishankar said India's approach to Afghanistan would be guided by its relationship with the Afghan people. Watch the video to keep a tab on other important news.