scorecardresearch
 
Advertisement

'कुछ न कुछ तो बात है तालिबान में', देखें मुस्लिम धर्मगुरुओं के अजीबोगरीब बयान

'कुछ न कुछ तो बात है तालिबान में', देखें मुस्लिम धर्मगुरुओं के अजीबोगरीब बयान

तालिबान को लेकर भारत में धर्मगुरु और मुस्लिम नेताओं के लगातार अजीब बयान आ रहे हैं. शफीकुर्रहमान बर्क और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर नोमानी के बाद अब देवबंद के मुफ्ती अरशद फारुकी ने कहा कि तालिबान में कुछ ना कुछ तो खास बात है जिन्होंने अफगानिस्तान की साढ़े तीन लाख फौज को खदेड़ दिया. उधर मशहूर शायर मुन्ववऱ राणा भी तालिबान के हमदर्द बन बैठे हैं. देवबंद के मुफ्ती अरशद फारुकी का कहना है कि तालिबान में कुछ ना कुछ तो खास बात है जिन्होंने अफगानिस्तान की साढे तीन लाख फौज पर तालिबान की 60 से 65 हजार ने कब्जा कर लिया है और अफगानिस्तान को 20 साल से अमेरिका उसको तबाह करने में लगा हुआ था लेकिन अमेरिका ने भी अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है अभी उनका मुकाबला नहीं कर पाई और सरेंडर कर दिया तो कुछ ना कुछ तो बात तालिबान में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Days after the Islamic terror group the Taliban took control of Afghanistan, a cleric of the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) praised the Taliban’s offensive against the Afghan government to capture the war-torn country by force. Famous poet Munawwar Rana also favored the Taliban. In this video, watch weird statements of Muslim clerics on Taliban.

Advertisement
Advertisement