scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban के कब्जे से Afghanistan में फंसे Indians, PM Modi से परिजनों की रो-रोकर गुहार!

Taliban के कब्जे से Afghanistan में फंसे Indians, PM Modi से परिजनों की रो-रोकर गुहार!

अफगानिस्तान में तालिबान का राज कायम होते ही वहां लोगों को अपनी जान का डर सताने लगा है. विदेशी लोगों को उनके मुल्क भेजा जा रहा है. भारतीय नागरिकों को भी वापस लाया जा रहा है. जबकि कुछ लोग फंसे हुए हैं. काबुल की एक फैक्ट्री में 18 मजदूर फंसे हैं, उन्होंने सरकार से रेस्क्यू की गुहार लगाई है. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के अमोघपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार भी काबुल में फंसे हैं. सूरज कुमार इसी साल जनवरी में रोजी-रोटी कमाने काबुल गए थे. सूरज कुमार वहां पर वेल्डर का काम करते थे. सूरज के पिता बुधराम की आंखों में रह-रह कर आंसू छलक जा रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी रेखा भगवान से अपने पति की सलामती के लिए लगातार प्रार्थना कर रही हैं. सूरज कुमार का एक छोटा मासूम बेटा भी है जिसे यह नहीं पता कि उसके पिता किस हालात में दूसरे देश में फंसे हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement