scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर अकेली मह‍िलाओं पर चल रहे चाबुक, देखें Taliban राज की तस्वीरें

सड़क पर अकेली मह‍िलाओं पर चल रहे चाबुक, देखें Taliban राज की तस्वीरें

अफगानिस्तान में फिर वही तालिबान आया है जिसके जुल्म का खौफ अफगानिस्तान के लोगों के जेहन में है. वही तालिबान जो जरा सी बात पर लोगों का खून बहाने से बाज नहीं आता. क्योंकि वादे तो बड़े-बड़े किए गए थे, दावे भी सबको हक देने के थे. लेकिन अब जब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का चेहरा सामने आया है तो लोग इसे देखकर सहम गए. तालिबान की सरकार में दुनिया के मोस्ट वांडेट आतंकी शीर्ष पदों पर हैं. अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के साथ सड़कों पर महिलाओं पर चाबुक चलने शुरू हो गए हैं. देखें तालिबानी सरकार की कुछ तस्वीरें.

Advertisement
Advertisement