scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में तालिबान पर जुबानी जंग, देखें कैसे हो रही बयानबाजी

भारत में तालिबान पर जुबानी जंग, देखें कैसे हो रही बयानबाजी

तालिबान अपने मुल्क अफगानिस्तान में जंग लड़ रहा है लेकिन इस आतंकी संगठन पर भारत में जुबानें तलवार की तरह तीखे बयान दे रही हैं. ताजा-ताजा मामला जावेद अख्तर का है ,जिन्होंने तालिबान की तुलना संघ-वीएचपी- बजरंग दल से करके विवादों के शोले भड़का दिए. अब शिवसेना भी संघ के नाम पर जावेद अख्तर से अलग खड़ी हो गई है. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि तालिबान बर्बर है, उसकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं. जावेद अख्तर से पहले भी तालिबान के लिए जुबानी बयान में भरपूर हमदर्दी दिखाई दी है. सारे दलों में जैसे होड थी कि कैसे उनकी सियासत में तालिबान का एंगल जरुर हो. इस वीडियो में देखें कैसे तालिबान भारतीय राजनीति में एक अहम मुद्दा बनता चला गया.

No film of Javed Akhtar will be screened in India until he apologises with folded hands, BJP MLA Ram Kadam said Saturday after the lyricist-screenwriter drew a parallel between the Taliban and right-wing organisations in India. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement