scorecardresearch
 
Advertisement

महिलाओं से डरा Taliban बेतुके बयानों पर उतरा, देखें Afghanistan का हाल

महिलाओं से डरा Taliban बेतुके बयानों पर उतरा, देखें Afghanistan का हाल

खुद तो तालिबान मजे कर रहा है और महिलाओं को सजा दे रहा है. अब तक वो उनके खिलाफ फरमान जारी कर रहा था. अब उसने उन्हें अंधकार युग में धकेलने वाला बयान दिया है. एक तालिबानी नेता ने कहा कि महिलाएं मंत्री बनने के काबिल नहीं होतीं उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करना चाहिए. ये तालिबान की मध्ययुगीन नहीं पाषाणयुगीन सोच का नमूना है. ऐसी जहालत भरी सोच महिलाओं की काबीलियत को भला कैसे हजम कर सकती है. इसी सोच से डरकर अफगानिस्तान की एक महिला इन दिनों दहशत में जी रही हैं. पिछली बार तालिबान ने संगीत पर पाबंदी लगा दी थी और महिलाओं को काम करने से भी रोक दिया था. इसी डर से अफगानिस्तान की एक और संगीतकार और टीवी प्रेजेंटर मरजान फेदायी अफगानिस्तान छोड़कर चली गईं. देखें तालिबान राज में कैसे महिलाओं पर हो रहा है अत्याचार.

Advertisement
Advertisement