scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban गार्ड Kabul Airport पर तैनात, ले रहे चप्पे-चप्पे की तलाशी

Taliban गार्ड Kabul Airport पर तैनात, ले रहे चप्पे-चप्पे की तलाशी

काबुल से रिटर्न फ्लाइट पर आखिरकार राष्ट्रपति बाइडेन को अमेरिका को जवाब देना पड़ा. 20 साल के बाद ये वापसी अमेरिका को एक शूल की तरह चुभेगी. उन फैसलों की याद दिलाएंगी जो अब भूल माना जा रहा है. जाते-जाते अमेरिका ने उन हथियारों को बर्बाद कर दिया जिनके बूते तालिबान आतंक के राज में और आग लगा सकता था. काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना 73 विमानों को भी छोड़ गई. लेकिन जाते-जाते अमेरिकी फौज इन्हें डिमिलिट्राइज़ कर गई. इन विमानों को कबाड़ बना दिया गया. ताकि इनका इस्तेमाल न हो सके. तालिबानी गार्ड एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Following a hasty withdrawal of US troops and citizens from Afghanistan, US President Joe Biden on Tuesday defended his handling of evacuations from Kabul. Meanwhile, the Taliban have intensified efforts to form a government in Afghanistan. The US military left 73 aircraft at Kabul's Hamid Karzai International Airport. But the US army demilitarized these war weapons. The Talibani fighters searched almost every room of the airport. Watch this report.

Advertisement
Advertisement