जान बची तो लाखों पाए, छोड़ हथियार घर को आए. अफगानिस्तान से अमेरिका के मिड नाइट एग्टिज का एक बड़ा पहलू ये भी है. जाते-जाते अमेरिका हथियारों और सैनिक साजो सामान का जखीरा छोड़ गया है. इन हथियारों और सैन्य साजो-सामान पर अब तालिबान का कब्जा है. हालांकि अमेरिका का दावा है कि जाते-जाते कुछ सैन्य उपकरणों को उसने बेकार कर दिया है लेकिन जिस पैमाने पर अमेरिका ने हथियारों को छोड़ा है, तालिबान उससे बड़ी तबाही फैला सकता है. तालिबानी आतंकी उन सैनिक साजो-सामान का जायजा ले रहे हैं जिसे अमेरिका अफगानिस्तान में छोड़ गए. देखना दिलचस्प होगा कि इन हथियारों का इस्तेमाल तालिबान अफगानिस्तान के लोगों को सुरक्षा देने में करेगा या आतंकित करने में. देखिए ये रिपोर्ट.
The US completed its withdrawal of troops from Afghanistan today ending a 20-year-long war, the longest America has seen. But the US military left behind several hi-tech war weapons, tanks, aircraft and helicopters like Chinook. A US general however said that the military has disabled scores of aircraft and armoured vehicles as well as a high-tech rocket defence system. Watch this report.