scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan सरकार ने उधेड़कर रख दी पाकिस्तान की आतंकपरस्त सोच, देखें

Afghanistan सरकार ने उधेड़कर रख दी पाकिस्तान की आतंकपरस्त सोच, देखें

पाकिस्तान लश्कर, जैश, हिजबुल और अलकायदा समेत दुनियाभर के खूंखार आतंकियों की पनाहगाह है. वही पाकिस्तान अपने पड़ोसी अफगानिस्तान में दोबारा सिर उठा रहे तालिबानियों का भी सबसे बड़ा हिमायती बना हुआ है. एक तरफ अफगानिस्तान एक बार फिर अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ उसका हिमायती होने का दावा करने वाला पाकिस्तान खुलेआम तालिबानियों के समर्थन में उतर आया है. स्पिन बोल्डक की जंग में जब अफगान सेना तालिबान पर हवाई हमले की तैयारी में थी, तो पाकिस्तान की इमरान सरकार अफगानिस्तान को धमकी देने पर उतर आई. इस बात का खुलासा खुद अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति ने किया है. इस Video में देखिए कैसे अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया.

With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Afghanistan government has accused Pakistan of supporting the Taliban. Afghanistan's Vice President recently accused the Pakistan Air Force of supporting the Taliban and warning Afghan forces from acting against it. Watch how Afghanistan revealed the true face of Pakistan on the global platform.

Advertisement
Advertisement