scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul Airport पर कैसे किया Taliban ने कब्जा? सामने आया Video

Kabul Airport पर कैसे किया Taliban ने कब्जा? सामने आया Video

अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के बाद काबुल एयरपोर्ट पर किस तरह तालिबान ने कब्जा किया, उसका नय़ा वीडियो सामने आया है. काबुल से अमेरिकी सैनिकों के विदा होते ही तालिबान ने किस तरह हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में किया ये उसका नया वीडिय़ो है. वीडियो में तालिबानी गार्ड बिल्कुल मिलिट्री अंदाज में राइफल ताने एयरपोर्ट के एक-एक कमरे में दाखिल हो रहा है. आगे-आगे चल रहे एक गार्ड की पीठ पर तालिबान का झंडा लहरा रहा है. एयरपोर्ट पर मुसाफिरों का वेटिंग एरिया बिल्कुल खाली पड़ा है. लेकिन तालिबानी गार्ड कुछ अंदाज में वेटिंग एरिया में चल रहा मानो बिल्डिंग मे कोई सर्च ऑपरेशन चल रहा हो. देखिए ये वीडियो.

A new video from Kabul has been surfaced which shows how the Taliban captured the Kabul airport after the withdrawal of US troops from Afghanistan. Video shows how Taliban fighters entering from one room to the other at the airport in a way like some military operation is underway. Watch this video.

Advertisement
Advertisement