20 साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सत्ता का संदेश बर्बर तरीके से पूरी दुनिया में भेजा था. इस्लाम के नाम पर दहशत और बर्बरता का जो तमाशा तालिबान ने उस वक्त खड़ा किया था, वो 20 साल बाद फिर से लौट आया है. अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. अब अफगान फौजें सिर्फ खुद के दम पर तालिबान से जूझ रही हैं और तालिबान किसी राक्षस की तरह पूरे मुल्क को रौंदने पर तुला है. अफगानिस्तान एक बार फिर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.
With the withdrawal of American troops from Afghanistan, the Taliban has once again started capturing several districts to regain its control over the country. Over the last week, the Taliban has rapidly expanded its territorial control. After 20 years Taliban has returned to Afghanistan once again. Taliban is trampling the entire country like a monster. Afghanistan is fighting for its existence once again. Watch the video.