अफगानिस्तान वॉर जोन बन चुका है. तालिबान अपने लड़ाकों के जरिये जेहाद का ऐलान कर रहा है. तालिबान का दावा है कि अफगानिस्तान के 85 फीसद इलाके पर उसका कब्जा हो चुका है और बाकी 15 फीसद हिस्सा भी वो जल्द अफगानी सेना से छीन लेगा. इस हालात में अफगानिस्तान के भविष्य और उसके जरिये इलाकाई कूटनीति और सुरक्षा नीति की तस्वीर दिखाने भारत का इकलौता न्यूज चैनल आजतक ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा है. कंधार में मौजूद आजतक संवाददाता अशरफ वानी कड़ी मेहनत के बाद तालिबान के प्रवक्ता मौलाना यूसुफ अहमदी से संपर्क साधने में कामयाब रहे. देखें, क्या बोला तालिबान कमांडर जब उससे पूछा गया कि अफगानिस्तान में भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर को क्या बना रहे निशाना?
Insecurity has been growing in Afghanistan as Taliban insurgents launch major offensives, taking districts and border crossings. More than a dozen police posts and checkpoints have been taken over by the Taliban. The focus of the Afghanistan Army is now to defend the historic city of Kandahar. To know the actual condition in Afghanistan, AajTak Reporter has reached Kandhar. During his reporting, he managed to have a telephonic conversation with the Taliban commander. Watch the video.