अफगानिस्तान में तालिबानी शासन की शुरुआत हो गई है और अब तालिबान अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है. अपना देश तालिबानियों के हवाले कर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भाग खड़े हुए. अब खबर है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अबू धाबी में हैं. इसकी पुष्टि UAE सरकार ने की है. अशरफ गनी और उनके परिवार को भी वहां शरण मिल गई है. UAE सरकार का कहना है कि उसने "मानवीय विचारों" को देखते हुए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को शरण दी है. हालांकि अबू धानी में वो कहां पर हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि तालिबान के कब्जे के बाद अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था. देखिए ये वीडियो.
After their sweeping victory in Afghanistan, the Taliban now plan to form a government in the country. President Ashraf Ghani had fled Afghanistan along with his family after the Taliban surrounded the capital city of Kabul on Sunday. In a statement on Wednesday, the United Arab Emirates (UAE) said it has accepted ousted Afghan President Ashraf Ghani and his family for "humanitarian considerations". Watch this video.