scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़, 7 अफगानियों की मौत

Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़, 7 अफगानियों की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और भगदड़ में 7 अफगानी की लोगों की मौत हो गई. काबुल एयरपोर्ट के अंदर पहुंचने के लिए भगदड़ मच गयी. हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा हैं. ब्रिटिश सेना के मुताबिक - काबुल एयरपोर्ट में हालात बेहद खराब है. अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोगों में होड़ है. दूसरी तरफ तालिबान अफगानियों को देश छोड़ने से रोक रहा है. एयरपोर्ट आने वाले रास्तों पर तालिबान का पहरा है. हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है. इस बीच कुछ लोगों को भारत भी लाया गया है.

7 Afghan people died in a stampede at the Kabul airport. There was a stampede to reach inside the airport. According to the British Army, the situation at Kabul airport is very bad. People want to leave Afghanistan. The Taliban is preventing Afghans from leaving the country. The roads leading to the airport are guarded by the Taliban. Watch this video.

Advertisement
Advertisement