scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban Cabinet की पहली लिस्ट जारी, एक-एक नाम आतंक का कुख्यात चेहरा

Taliban Cabinet की पहली लिस्ट जारी, एक-एक नाम आतंक का कुख्यात चेहरा

तालिबानियों ने अफगानिस्तान को एक ऐसे देश में तब्दील कर दिया है, जहां वर्तमान आंतक की दशहत में दम तोड़ रहा है और भविष्य की उम्मीदें पहले से धराशायी दिख रही हैं.अफगानिस्तान छोड़कर आने वाले हर शख्स की आपबीती बता रही है कि ये देश पूरी तरह तबाह हो चुका है. लेकिन तालिबान को इस दुख और तबाही से कोई लेना देना नहीं है. क्योंकि उसके हाथ में उस सत्ता की चाबी लग गई है जिसके लिए उसने दो दशक तक भारी खूनखराबा किया. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने सरकार बनाने के प्लान पर काम शुरु कर दिया है. आज तालिबान ने नए मंत्रियों की एक लिस्ट जारी की है. इनमें शामिल एक-एक नाम आतंक का कुख्यात चेहरा रहा है. सबसे क्रूर मज़ाक ये है कि आतंक के इन्हीं चेहरों के बूते तालिबान नया अफगानिस्तान बनाने चला है. देखिए ये रिपोर्ट.

After the occupation of Afghanistan, the Taliban is planning to form a government. Today the Taliban has released a list of new ministers. Each of these names has been a notorious face of terror. The Taliban have appointed a new finance minister, an intelligence chief, and an acting interior minister in Afghanistan. Watch this report for more details.

Advertisement
Advertisement