तालिबान का खौफ और अफगानियों के आंसू. यही कहानी है, अफगानिस्तान की जहां बंदूकों के जोर ने सांसों की डोर से दुश्मनी पाल रखी है. हर आंख में आंसू है, महिलाएं खुद को महुफूज महसूस नहीं कर पा रही है. जो खुशकिस्मत है वो अफगानिस्तान से निकल आए लेकिन जो रह गए उन्होंने आंसूओं को तकदीर का फसाना मान लिया. जिनकी जिंदगी बच गई वो मुल्क की याद में जार जार रोएंगे, जो वहां रह गए उनके आंसू सवाल करेंगे. कुछ दिन पहले अफगानिस्तान से आईं वहां की महिला सांसद का भी कुछ यही हाल है. देखें उनसे खास बातचीत.
In an exclusive interview with AajTak, Afghan MP Anarkali Kaur Honaryar, who was evacuated by India, talks about the situation in Afghanistan and urged the international community don't leave Afghanistan alone. Watch video to know more.