अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार वहां के हालात खराब हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के बदलते हालात को लेकर गुरुवार को यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अफगानिस्तान को लेकर भारत की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होगी. अफगानिस्तान के हालात पर आज सरकार ये बताएगी कि हालात क्या है और सरकार के मिशन कहां तक पहुंचे है. आज विदेश मंत्री जयशंकर सर्वदलीय बैठक को ब्रीफ करेंगे. देखें
The Centre has called for an all-party meeting on August 26 to discuss the Afghanistan crisis that has shocked the world over the past weeks since the Taliban captured power in the war-torn country. The all-party meeting on the Afghanistan crisis will take place on August 26 at 11 am.