scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के राजदूत को इतनी जल्दी काबुल छोड़कर नहीं आना था: यशवंत सिन्हा

भारत के राजदूत को इतनी जल्दी काबुल छोड़कर नहीं आना था: यशवंत सिन्हा

जो मुल्क चंद महीनों तक विकास के रास्ते पर था वो आज कैसे अधर में पड़ा है. ना आज का ठिकाना और ना भविष्य का कोई रास्ता. अफगानिस्तान में इस वक्त भागने की दौड़ मची है और इन्हीं हालात ने तालिबान और अमेरिका को आमने सामने कर दिया है. भारतीयों को वापस लेने के मोर्चे पर सरकार लगातार कोशिशों को रफ्तार दे रही है. एक दिन पहले ही 78 लोग आए, गुरुग्रंथ साहिब की वो प्रतियां भी अफगानी शहरों से लाई गई जो वहां सिखों को प्रकाश का मार्ग दिखाती रही. इस पूरे मामले पर भारत के पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत की. देखें

An Indian Air Force C-17 aircraft brought back Indian officials, including Indian embassy staff, ITBP personnel and media persons, from the Kabul airport. Former External Affairs Minister of India Yashwant Sinha had a special conversation with Aaj Tak on this matter. Watch video.

Advertisement
Advertisement