Afghanistan में Taliban ने Sarkar बना ली है. Sarkar की कैबिनेट में कई ऐसे Faces हैं, जो UNSC यानि United Nations Security Council में Terrorist घोषित हैं. Afghanistan की नई Taliban Sarkar का हर Face कोई विवादित बैकग्राउंड रखता है. तालिबान की कैबिनेट वैसे तो तरह-तरह की नस्ल वाले आतंकवादियों से भरी पड़ी है. लेकिन इस टेरर कैबिनेट में कम से कम 14 आतंकवादी ऐसे हैं जो संयुक्त राष्ट्र की टेरर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने का कारनामा कर चुके हैं. उनपर एक नज़र डाल लीजिए.