अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन तक तालिबानी पहुंच गए हैं. इस बीच हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं. सोमवार सुबह से ही काबुल के एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है. तालिबानी लड़ाकों ने पिछले कुछ दिनों में देखते ही देखते पूरे मुल्क के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था. लेकिन रविवार को ये काबुल में घुसे और राष्ट्रपति पैलेस पर भी अपना अधिकार ले लिया. तालिबान के कब्जे से अफगानिस्तान के लोगों में डर और खौफ का माहौल है. आजतक संवाददाता ने बात की अदिल्ली में अफगान नागरिक अरिफा सादत से. देखें तालिबान के जुल्मों के बारे में क्या बोलीं अरिफा.
With Ashraf Ghani stepping down as president of Afghanistan, the Taliban are now in control of the war-torn country. A woman from Afghanistan talked about the horror stories of Taliban. Watch the video.