scorecardresearch
 
Advertisement

अपने मुल्क जाना नहीं चाहते Jaipur में रह रहे Afghan, सरकार से लगाई ये गुहार

अपने मुल्क जाना नहीं चाहते Jaipur में रह रहे Afghan, सरकार से लगाई ये गुहार

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. राष्ट्रपति समेत दूसरे बड़े नेता देश से भाग चुके हैं और मुल्क की आवाज को तालिबान के खौफ में झोंक दिया गया है. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. भारत में रह रहे अफगान नागरिक भी अपने घरवालों को लेकर चिंतित हैं. देखिए जयपुर से देव अंकुर वधावन की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement