जीत मिली तो जश्न तो बनना ही था. सुबह से ही टीवी पर नजरें जमाए नीरज के परिजन, रिश्तेदार, पड़ोसी और अलग अलग शहरो में चाहने वालों ने सिल्वर मेडल की जीत का जोरदार जश्न मनाया. नीरज की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर देश भर में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया.नीरज के घर महिलाएं नाच रही हैं, गा रही हैं, मिठाई बांट रही हैं. हर कोई जैसे नीरज की कामयाबी का हिस्सा बन जाना चाहता है, क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने सिल्वर मेडल जीतने का करिश्मा किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Indian star javelin thrower Neeraj Chopra has created history by winning a silver medal at the World Athletics Championships. He has given this second medal to the country in the history of the championship. This achievement of 24-year-old Neeraj is being celebrated across the country.