scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Agitation खत्म होने का ऐलान, Shambhu border पर ऐसे बदला नजारा

Farmers Agitation खत्म होने का ऐलान, Shambhu border पर ऐसे बदला नजारा

पंजाब-हर‍ियाणा सीमा पर स्थि‍त शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन की जो कहानी साल भर पहले शुरू हुई थी वो अब साल भर बाद खत्म होने को है. बता दें कि इस बॉर्डर से ये किसान आंदोलन दिल्ली तक का सफर तय करने वाला था. तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी हो गयी है और अब किसान आंदोलन खत्म हो चूका है काफी भारी संख्या में एक बार फिर पंजाब और हरियाणा की ओर अपने घरों की तरफ कूच कर रहे हैं. जानें क्या है इस रुख की वजह, जानने के ल‍िए देख‍िए आजतक संवाददाता की शंभू बॉर्डर से ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement