सबको हंसाने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ड्रग्स केस में उलझ गई हैं. घर से गांजा बरामद होने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया. भारती के पति हर्ष भी शिकंजा कस गया है. आज दोपहर दोनों की मुंबई की किला कोर्ट में पेशी है. भारती ने गरीबी की गुरबत से शोहरत की बुलंदी हासिल की. कॉमेडी की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया. जहां तक कोई महिला नहीं पहुंच पाई. लेकिन ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने पर वो सवालों के घिरे में आ गई. आखिर कैसे ड्रग्स के दलदल में फंसी भारती, देखें खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.