scorecardresearch
 
Advertisement

Britain के बाद भारत में AY.4 Corona वैरिएंट की दस्तक, Double Vaccinated लोग भी हो रहे शिकार

Britain के बाद भारत में AY.4 Corona वैरिएंट की दस्तक, Double Vaccinated लोग भी हो रहे शिकार

ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का ही नया रूप AY.4 अब भारत में भी मिल गया है. मध्य प्रदेश में 6 मरीज इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. AY.4 कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट का ही सब-लाइनेज है. मिश्रा ने कहा कि ये कोई नया वैरिएंट नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अभी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना होगा, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है. दुनियाभर में AY.4 के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में सामने आए हैं. अमेरिका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement