scorecardresearch
 
Advertisement

अब Suraj के SDM ने मारा थप्पड़, लाठी बरसाते ट्रैफिक इंस्पेक्टर का भी वीडियो वायरल

अब Suraj के SDM ने मारा थप्पड़, लाठी बरसाते ट्रैफिक इंस्पेक्टर का भी वीडियो वायरल

सूरजपुर के डीएम के छत्तीसगढ़ के इसी सूरजपुर में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर का वीडियो भी वायरल हुआ है,तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे टीआई बसंत खलखो एक बाइक पर सवार शख्स पर लाठियां बरसा रहे हैं, ये तस्वीरें वायरल हुईं तो सूरजपुर के एसपी राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा क्षेत्र के भैयाथान ब्लॉक के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत भी एक शख्स को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं. देखें वीडियो.

After DM of Surajpur, the video of a traffic inspector has also gone viral, in pictures you can see how TI Basant Khalkho is beating a person with a stick. Now Surajpur SP Rajesh Kukreja line attached the station in charge. Apart from this, SDM Prakash Singh Rajput of Bhaiyathan block is also seen slapping a man. Watch the video. Watch video.

Advertisement
Advertisement