ड्रग माफियाओं और बॉलीवुड सैलिब्रिटीज के बीच रिश्तों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. कुछ ही देर बाद भारती की कोर्ट में पेशी भी है. एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर से गांजा बरामद किए थे. उसी मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है. हंसी का एटम बम कही जाने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के राडार पर आ गईं. ड्रग्स मामले में एनसीबी का शिकंजा कस गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. .एनसीबी ने करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद- भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. शायद बॉलीवुड के ड्रग्स गिरोह की जांच में एनसीबी एक कदम और आगे बढ़ सके. देखिए बेहद खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.