scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Tikait ने फ‍िर भरी हुंकार, आंदोलन से खाली हाथ जाने को नहीं तैयार

Rakesh Tikait ने फ‍िर भरी हुंकार, आंदोलन से खाली हाथ जाने को नहीं तैयार

एक बार फिर टिक गए हैं टिकैत. पंजाब के किसान नेताओं के बयानों के बाद जब किसान आंदोलन खत्म होने की अटकलें शुरू हो गई थीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि खाली हाथ वो कहीं नही जाने वाले. टिकैत ने ये भी कहा कि उन्हें सरकार के किसी प्रस्ताव की कोई जानकारी नहीं है. कल शाम जब ऐसा लगा कि किसान आंदोलन अब समापन के कगार पर है और आंदोलन के प्रतीक बन चुके भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अलग-थलग पड़ गए हैं, टिकैत ने फिर से हुंकार भरी है.

After the statements of the farmers' leaders of Punjab, when speculation started that the farmers' movement would end, Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait has made it clear that he is not going anywhere. Watch video.

Advertisement
Advertisement