आंध्र से लेकर तेलंगाना तक बाढ ने कहर बरपा रखा है. झारखंड और दूसरे कुछ राज्यों में भी भारी बारिश ने आफत कर दी है. आंध्र में तो बाढ़ राहत के काम देखने गए सीएम नायडू भी कल बाल बाल बचे. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भारी बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया तो दूसरी तरफ गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में लंबा जाम भी देखने को मिला.