scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha के बाद Rajya Sabha में भी हंगामा, PM Narendra Modi बोले- विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी

Lok Sabha के बाद Rajya Sabha में भी हंगामा, PM Narendra Modi बोले- विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी

मॉनसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पीएम मोदी के लोकसभा में संबोधन के दौरान हुए हंगामे के बाद राज्यसभा में भी यही स्थिति रही. विपक्षी दल के नेताओं ने जमकर नारेबाजी, जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है. विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है. विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है. सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Monday hit back at the Opposition amid uproar in Rajya Sabha while he was introducing new ministers and said some people are pained to see women and adivasis as ministers. He said, what sort of hatred do some people have for adivasis/dalits that they cannot allow the introduction of ministers from such communities in this House? Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement