scorecardresearch
 
Advertisement

Lulu Mall Lucknow: नमाज के बाद अब सुंदरकांड के पाठ से गूंजेगा लुलु मॉल ?

Lulu Mall Lucknow: नमाज के बाद अब सुंदरकांड के पाठ से गूंजेगा लुलु मॉल ?

मॉल खुला नहीं कि बवाल शुरू हो गया है. लखनऊ के लूलू मॉल की जो अपने इगोरेशन के पहले से ही चर्चा में था.चर्चा में था सियासत को लेकर लेकिन अब मामला बन गया है नमाज बनाम सुंदरकांड का. दरअसल सोशल मीडिया पर लूलू मॉल में नमाज पढ़े जाने का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद हिंदू संगठनों ने भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं एक पत्र जारी कर इस मॉल के बहिष्कार की अपील भी लोगों से की गई. अखिल भारत हिन्दू महासभा ने तो इस मॉल को लव जेहाद का अड्डा तक बता दिया है.

Advertisement
Advertisement