scorecardresearch
 
Advertisement

तेल के बाद अब पीएनजी और सीएनजी पर महंगाई की मार! देखें कितने बढ़े दाम

तेल के बाद अब पीएनजी और सीएनजी पर महंगाई की मार! देखें कितने बढ़े दाम

आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है. एलपीजी से लेकर पीएनजी और सीएनजी तक की कीमतें कल बढ़ गई हैं. कल दिल्ली में एलपीजी की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ. दिल्ली में अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है. इस साल पांचवीं बार रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. एक जनवरी को एक सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी. यानी दो महीने में 125 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. कल पीएनजी की कीमत में 91 पैसे का इजाफा हुआ. जबकि सीएनजी के दामों में 70 पैसे प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. देखिए ये रिपोर्ट.

Indraprastha Gas Limited (IGL) announced a hike in prices of compressed natural gas (CNG) and piped natural gas (PNG) with effect from 6 am on Tuesday, March 2, 2021. The natural gas supplier of the national capital region increased CNG prices by 70 paise per kg while PNG prices were raised by 91 paise per SCM (standard cubic meter). Watch this report.

Advertisement
Advertisement