scorecardresearch
 
Advertisement

संजय सिंह के बाद अब AAP के नेता अमानतुल्लाह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी

संजय सिंह के बाद अब AAP के नेता अमानतुल्लाह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी

संजय सिंह के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है,इस छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार हार के डर से छापेमारी करवा रही है दूसरी तरफ कोर्ट ने संजय सिंह की रिमांड तीन दिन तक बढ़ा दी है।इस पर भी वार पलटवार जमकर हो रहा है ।

After Sanjay Singh, now ED has also raided the premises of Aam Aadmi Party leader Amanatullah. After this raid, Aam Aadmi Party has alleged that the Central Government is conducting the raid due to the fear of defeat. On the other hand, the court has issued a verdict against Sanjay Singh. The remand has been extended by three days. There is fierce counter attack on this too.

Advertisement
Advertisement