scorecardresearch
 
Advertisement

Second Wave के बाद Delta Plus का खतरा, देखें कहां कितने केस

Second Wave के बाद Delta Plus का खतरा, देखें कहां कितने केस

डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा देश में में लगातार बढता जा रहा है. आठ राज्यों में इसके केस सामने आ चुके हैं और कम से कम तीन राज्यों को केंद्र सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है. फिक्र इसलिए ज्यादा है क्योंकि ये वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और जानलेवा हैं. महाराष्ट्र कोरोना के डेल्टा प्लस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. एक तरफ यहां डेल्टा प्लस की जद में एक के बाद एक शहर आते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना केस की साप्ताहिक ग्रोथ भी चिंता बढ़ा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Just as India was breathing a sigh of relief that the second wave is nearly over, forty cases of the Delta plus variant, classified as a variant of concern, have been detected sporadically in Maharashtra, Kerala, Madhya Pradesh, Jammu, Andhra Pradesh, Tamil Naddu and Punjab. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement