scorecardresearch
 
Advertisement

इधर Taliban काबिज, उधर China ने चौथी बार बदला आर्मी कमांडर! समझें क्या है Dragon की चाल

इधर Taliban काबिज, उधर China ने चौथी बार बदला आर्मी कमांडर! समझें क्या है Dragon की चाल

अफगानिस्तान में तालिबान राज काबिज होते ही पाकिस्तान और चीन ने सीमा पर अपने-अपने कमांडर बदल दिए हैं. पाकिस्तान ने ISI चीफ फैज हमीद और मुल्ला बरादर की मुलाकात के बाद ये बदलाव किया है और चीन ने तो चौथी बार ये बदलाव किया है. चीन की तरफ से LAC की जिम्मेदारी वेस्टर्न थियेटर कमान के पास है. पिछले 9 महीनों में चीन ने चौथी बार वेस्टर्न थियेटर के कमांडर को बदला है. भारत ने भी ये जल्दी-जल्दी हो रहे बदलाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही रणनीतिक रूप से भी तैयारियां शुरू कर दी है. इस वीडियो में समझें क्यों बार-बार आर्मी कमांडर बदल रहा है चीन.

Chinese President Xi Jinping has changed the Western Theatre Commander once again. General Wang Haijiang has been promoted to a General and appointed as the top General commanding the Chinese Western Theatre Command (WTC) opposite the line of control from Ladakh to Arunachal Pradesh. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement