scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi in Gujarat: यूपी में जीत के बाद, मिशन गुजरात पर पीएम नरेंद्र मोदी!

PM Narendra Modi in Gujarat: यूपी में जीत के बाद, मिशन गुजरात पर पीएम नरेंद्र मोदी!

यूपी समेत देश के 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज से मिशन गुजरात पर हैं. साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव हैं. यूपी की महाविजय के बाद पीएम मोदी गुजरात में जीत तय करने निकल पड़े हैं. मोदी और योगी की जोड़ी ने यूपी में चुनाव जीतकर 37 साल का इतिहास रच दिया. जीत से गदगद पीएम मोदी ने दिल्ली दफ्तर से कहा कि अब वो भी यूपी वाला हो गए हैं. यूपी समेत 4 राज्यों में भारी जीत के बाद अब गुजरात की बारी है. जीत के ज्वार को पीएम मोदी गुजरात तक लेकर आए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A day after splendid victory in four states, PM Narendra Modi reached to the next poll-bound state Gujarat. PM Narendra Modi carried out a grand road show in Gujarat. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement