scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर भारत के राज्यों में थमी रफ्तार तो दक्षिण में तबाही मचाने लगा Corona! रिपोर्ट

उत्तर भारत के राज्यों में थमी रफ्तार तो दक्षिण में तबाही मचाने लगा Corona! रिपोर्ट

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अगर कुछ बदला है तो मौत का आंकड़ा. वायरस के बदलते खतरनाक म्यूटेंट से ना सिर्फ तबाही बढी है बल्कि मौत की संख्या भी बढी है. कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े भारत में तेजी से बढ रहे हैं. दुनिया में कोरोना से अब तक करीब 32 लाख 37 हजार 589 मौत हुई है, तो वहीं, भारत में कोरोना से अब तक दो लाख 30 हजार 151 मौत हुई हैं. सवाल है कि आखिर मौत की जिस दर को कम बताकर हमारे हुक्मरान कोरोना से जंग में फतह कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे उसमें अचानक इतनी बढोतरी कैसै आ गई? शायद इसलिए कि एक तो संक्रमण की रफ्तार ज्यादा है...वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक तरीके से प्रहार कर रहा है..और इसलिए कि देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं जिसने कोरानो को काबू करने में कामयाबी हासिल की हो..कहीं केस घटते हैं तो कहीं बढ जाते हैं. वहीं, उत्तर में तबाही मचाने के बाद कोरोना ने दक्षिण के राज्यों पर धावा बोला है. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडू में कोरोना भारी तबाही मचा रहा है. चुनाव में हुई लापवरवाही अब बंगाल पर भी भारी पड़ रही है.

The covid surge, which was mainly concentrated in Uttar Pradesh, Gujarat, Chhattisgarh, Delhi and Maharashtra, has now found its way down south. States like Tamil Nadu and Kerala, which have just come out of the election fever, now find themselves in a grim situation. Another southern state, Karnataka, has also seen a spike and is now running out of oxygen supply.

Advertisement
Advertisement