एजेंडा आज तक 2024 पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, डीप फेक वीडियो की चुनौती से निपटने के लिए कानूनी, तकनीकी और जागरूकता के उपायों पर काम चल रहा है. भारत में टेक्नोलॉजी सॉवरेनटी की दिशा में प्रगति हो रही है. देश का अपना डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है, और सेमीकंडक्टर प्रोग्राम सफल हो रहा है. नई भारतीय न्याय संहिता AI, रोबोटिक्स, सेल्फ ड्राइविंग कार्स जैसी नई तकनीकों को कवर करती है.