केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में सड़क निर्माण और परिवहन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 11 साल में 75,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाई गई हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रोपवे, केबल कार और फनकूलर रेलवे पर काम हो रहा है. नागपुर में 18 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जो 20 सेकंड में 40 किलोमीटर के लिए चार्ज हो जाएगी.