लोकसभा चुनाव में फ्रीबीज की बढ़ती प्रवृत्ति पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने से पैसे बांटकर चुनाव जीतने के बजाय सतत विकास पर ध्यान देना चाहिए. गडकरी ने लोगों से अपील की कि वे तात्कालिक लाभ के बजाय दीर्घकालिक हित की सोचें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का भला करने के लिए आए हैं, न कि पैसे बांटने के लिए.