वन नेशन, वन इलेक्शन पर भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट पर संसद में चर्चा हो रही है. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस कमेटी की अध्यक्षता की थी. कोविंद जी ने बताया कि वन नेशन, वन इलेक्शन का मतलब लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है. उन्होंने कहा कि लगातार चुनावों से सरकारों का ध्यान गवर्नेंस से हटकर चुनावों पर केंद्रित हो जाता है. कोविंद जी ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पांच साल के कार्यकाल में से साढ़े तीन साल चुनावों में निकल जाते हैं.