केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में चल रहे विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं की जानकारी दी. कश्मीर से कन्याकुमारी तक ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. दिल्ली में 65,000 करोड़ रुपये के सड़क परियोजनाएं चल रही हैं. गडकरी ने कहा कि दो साल में लॉजिस्टिक लागत को 9% तक लाया जाएगा, जिससे निर्यात में वृद्धि होगी. उन्होंने इलेक्ट्रिक हाईवे, रोपवे और मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी जोर दिया.