scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Protests in Bihar: बिहार में बढ़ाई गई नेताओं की सुरक्षा, 12 को मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी

Agnipath Protests in Bihar: बिहार में बढ़ाई गई नेताओं की सुरक्षा, 12 को मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी

अग्निपथ पर संग्राम जारी हैं. एक बार फिर देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसक प्रदर्शन की तस्वीर सामने आईं. कहीं आगजनी हुई तो कहीं पथराव. सरकार की इस स्कीम पर युवाओं का गुस्सा आउट आफ कंट्रोल हो चुका है. सबसे बुरा हाल बिहार का है, जहां चार दिन से उग्र प्रदर्शन जारी है. इस बीच बीजेपी के कई नेताओं को निशाना बनाया गया. जिसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बिहार में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बीजेपी के 12 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. देखें ये वीडियो.

Battle on the Agnipath scheme is still on in different parts of the country. Again the pictures and videos of arson, violence, and protests surfaced on social media. Anger among the youngsters is out of control. Meanwhile, In Bihar, 12 leaders have been provided with the Y category security. Watch this video.

Advertisement
Advertisement